Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या भगवंत मान ने सीएम ऑफिस से हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर?

फैक्ट चेक: क्या भगवंत मान ने सीएम ऑफिस से हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर?

पंजाब चुनाव 2022 में AAP की जीत और भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद, सोशल मीडिया उनके बारे में कई दावों से भरा हुआ है। पंजाब लोक कांग्रेस ने दावा किया कि सीएम भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से महाराजा रणजीत सिंह की फोटो हटा दी है।

कई अन्य यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि पंजाब के सीएम ने तस्वीर को भगत सिंह और भीमराव के साथ बदल दिया है रामजी अम्बेडकर । @DrSubhash78 ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रिय @BhagwantMann जी, CMO में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है परंतु शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ़ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है । तुरंत माफ़ी माँगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापिस लगाइये। 

https://twitter.com/DrSubhash78/status/1504322057772752898?s=20&t=_1LhW5Rj8JEfnCV1hDA96A

 

https://twitter.com/MrsGandhi/status/1504407438136541185?s=20&t=omJY5K0NV7xMjMUZpHaQLQ

फैक्ट चेक:

दावे की जांच करने और गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद, हमें एएनआई का एक ट्वीट मिला जिसमें भगवंत सिंह की कैबिनेट बैठक की तस्वीर पोस्ट की गई थी । भगवंत मान की सीट के पीछे ऑफिस में रंजीत सिंह की तस्वीर हम देख सकते हैं ।

 

एक और दावा, जहां विपक्ष दावा कर रहा है कि कार्यालय में सीएम की सीट के पीछे हमेशा तस्वीर टंगी रही है, गलत है। 2021 में एएनआई की रिपोर्ट में जब पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में कैबिनेट की बैठक की, तो महाराजा रंजीत की तस्वीर पीछे नहीं लगाई गई थी।

निष्कर्ष: दावा भ्रामक है।

Claim Review: भगवंत मान ने सीएम ऑफिस से हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर

Claim byपंजाब लोक कांग्रेस

Fact check: भ्रामक

Tagged: