चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। अयोध्या का एक नया वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग अयोध्या की सड़कों पर भगवा झंडे लिए नजर आ रहे हैं.
कहा जाता है कि हिंदू-राष्ट्र की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर आए हैं।
कई ट्विटर यूजर्स लिखते हैं, ‘अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई। जय श्री राम।”
https://twitter.com/_Setuk_u/status/1504001650532691980?s=20&t=UnUioBhrtmQrW2Or1G9T8g
अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग 🙏
जय जय श्रीराम 🚩#अयोध्या pic.twitter.com/yicbSKZEuq
— Uttam Chaurasiya – ( भारतीय )🇮🇳🙏 (@INDUttam) March 16, 2022
फैक्ट चेक:
हम वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए DFRAC पर वीडियो को रिवर्स सर्च करते हैं। हमने पाया कि वीडियो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में एक रैली का है।
दरअसल, प्रवीण भाई तोगड़िया ने अयोध्या में संकल्प बैठक करते हुए नई पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राम के नाम पर चुनाव लड़ने वाले सत्ता में आते ही राम को भूल गए. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ‘अबकी बार हिंदू की सरकार’ का नारा दिया।
जैसा कि “अमर उजाला” हेडलाइन में पढ़ा जा सकता है, “प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में नई पार्टी की घोषणा की, कहा- इस बार हिंदुओं की सरकार।
एक फेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रवीन तोगड़िया जी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों की आमद हो रही है.
निष्कर्ष:
भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।
Claim Review : हिंदू-राष्ट्र की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं लोग
द्वारा दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: भ्रामक