रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस द्वारा यूक्रेन के शहरी इलाकों पर भारी गोलाबारी और बमबारी किया जा रहा है। इस युद्ध को लेकर विश्व समुदाय की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई देशों ने रूस का कड़ा विरोध किया है। वहीं कुछ देश प्रत्यक्ष तौर पर रूस का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ देश अप्रत्यक्ष तौर पर रूस के समर्थन में हैं। हालांकि विश्व समुदाय ने एक सुर में दोनों पक्षों से शांति की अपील की है।इस बीच सोशल मीडिया पर स्लोवाकिया द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर रूस का समर्थन करने का दावा वायरल हो रहा है। 10 सेकंड की एक छोटी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें स्लोवाकिया के सांसद यूक्रेन के झंडे का अनादर कर रहे हैं। कुछ स्लोवाकियन सांसद यूक्रेन के खिलाफ ज्यादा ही आक्रामक देखे गए।
https://twitter.com/backtolife_2022/status/1507001034614267908?s=20&t=-T8-TE3xn8VXoWLg_O_VVg
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को पोस्ट किया और दावा किया कि स्लोवाकिया ने यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करके रूस के साथ अपना समर्थन दिखाया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस 10 सेकेंड के वीडियो की सत्यता की जांच करने पर, हमें यह पता चला कि यह घटना स्लोवाकिया के संसद सत्र के दौरान हुई थी, जहां अमेरिका के साथ रक्षा समझौते पर चर्चा की जानी थी। चर्चा के दौरान स्लोवाकिया के विपक्षी सांसदों ने यूक्रेन के झंडे पर विरोध के तौर पानी डाला और इस समझौते का विरोध किया।
इस घटना के बाद यूक्रेन द्वारा स्लोवाकिया से माफी की मांग की गई। जिसके बाद स्लोवाकिया के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन से माफी मांगी थी और स्लोवाकिया का नागरिक होने के नाते इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने इस संदर्भ में एक फेसबुक पोस्ट भी किया था।
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि स्लोवाकिया ने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन नहीं किया। जो वीडियो वायरल हो रहा है कि वह रूस के समर्थन का नहीं बल्कि वहा के संसद सत्र में विपक्षी सांसद के विरोध का है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- स्लोवाकिया द्वारा रूस का समर्थन करना
दावाकर्ता- Wittgenstein
फैक्ट चेकः भ्रामक और गलत