फैक्ट चेक: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कारण मुस्लिम दुकानदार पर हुआ हमला?

Fact Check hi Featured Misleading

कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर विवेक अग्निहोत्री की विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी और इस फिल्म ने मुस्लिमों के खिलाफ घटनाओं को भी बढ़ा दिया है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया गया कि इस फिल्म के कारण मुस्लिमों पर हमले हो रहे है और उन्हे अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, ये सब #kashmirifiles फिल्म देखने के बाद का सीन है! #मुसलमानों को अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें क्योंकि आतंकी अब खुलेआम आतंक करेंगे! #MuslimLivesMatter #Muslim

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस सबंध में हमें 20 मार्च को टीवी18 की गुजराती भाषा में प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट मिला।

रिपोर्ट में बताया गया कि सूरत के भाठे इलाके में उमिया माता मंदिर के पास दो दुकानदारों पर असामाजिक तत्वों ने तलवारों से हमला कर दिया। ये लंबे समय से फिरोती की मांग कर रहे थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

वहीं सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है। उन्होने बताया कि घटना से जुड़े पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय के है।

अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।

दावाद कश्मीर फाइल्सके कारण मुस्लिम दुकानदार पर हुआ हमला

दावाकर्ता– ट्विटर यूजर

फैक्ट चेक: भ्रामक