सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उत्तरप्रदेश में उन सीटों पर फिर से चुनाव कराने की घोषणा की है। जहां पर ईवीएम मशीनों को बदल दिया गया था।
फैक्ट चेक
एक फर्जी तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि #EVM बदले जाने के कारण 142 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे #PIBFactCheck
▶️ईवीएम बदले जाने का दावा फर्जी है
▶️ @ECISVEEP द्वारा 142 सीटों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा नहीं की गई है
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक विडियो शेयर न करें pic.twitter.com/WZ4q1vUFb5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 14, 2022
वायरल दावे की पड़ताल करने पर हमें पीआईबी का एक फेक्ट चेक मिला। जिसमे कहा गया कि ईवीएम बदले जाने का दावा फर्जी है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा 142 सीटों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा नहीं की गई है।
अत: यूपी में फिर से चुनाव कराने का दावा फेक है।
Conclusion: दावा फेक है।
Claim review: यूपी में निर्वाचन आयोग ने की फिर से चुनाव कराने की घोषणा
Claim by: सोशल मीडिया यूजर
Fact check: फेक