सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव दिख रहे हैं।
लोग दावा कर रहे हैं कि ये तीनों हाल ही में हुए चुनाव के बाद मिल रहे हैं.
कई लोगों ने इसे Facebook पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “अंकल शिवपाल, पापा मुलायम सिंह और अखिलेश यादव जीत के बाद बधाई देने आए, इसे कहते हैं राजनीति|”
फैक्ट चेक:
हम तस्वीर की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए इमेज रिवर्स सर्च करते हैं। हमने पाया कि तस्वीर साल 2019 की है।
योगी आदित्यनाथ की अखिलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की इसी तरह की तस्वीर को NDTV द्वारा कवर किए गए एक लेख के शीर्षक के साथ साझा किया गया था, “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की, ट्वीट कर यह बात कही।
फिर हमें ANI/UP के एक ट्वीट पर भी यही तस्वीर मिली, जिसका शीर्षक था, “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। एमएस यादव को ब्लड शुगर का स्तर अधिक होने के कारण कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
UP CM Yogi Adityanath meets SP leader Mulayam Singh Yadav at his residence. MS Yadav was admitted to hospital yesterday due to high levels of blood sugar. SP Chief Akhilesh Yadav and Pragatisheel Samajwadi Party Chief Shivpal Yadav also present. pic.twitter.com/bOKWeqa6uq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2019
निष्कर्ष:
इसलिए यह तस्वीर झूठे दावे के साथ प्रसारित हो रही है।
Claim Review: चुनाव के बाद आदित्य योगी नाथ और अखिलेश यादव और उनके परिवार की मुलाकात।
Claimed by: कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: भ्रामक।