इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बसपा के वोट बीजेपी को जा रहा है। पोस्ट के साथ, बसपा यूथ ने लिखा, “अभी तक लगता था मुकाबला भाजपा-सपा बनाम बसपा हैं…लेकिन अब यकीन होने लगा हैं की मुकाबला तो #EVM बनाम बसपा हैं…देखते हैं #EVM जीतती हैं की #बसपा…लेकिन मेरा #ईव्हीएम को सदा विरोध रहेगा…रिजल्ट पक्ष में आये या विपक्ष में हर भारतीय ने अब EVM को हटाकर ही दम लेना चाहिए…बसपा बहुमत से इलेक्शन जीते और परमादरणीय बहन कुमारी मायावतीजी पांचवी बार #UP की बागडोर संभाले ये तथागत के चरणों में कोटि कोटि हार्दिक मंगलकामनाये…”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया है कि ईवीएम मशीन में खराबी है और बसपा के सारे वोट बीजेपी को जा रहा है।
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि यह एक पुरानी तस्वीर है। लेकिन, कुछ यूजर्स इस तस्वीर को भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। हमें कई सोशल मीडिया अकाउंट पर यही वाइरल तस्वीर मिली किन्तु यह वें वर्ष 2019 में साझा की गयी थी। इसके अलावा, ब.स.प पार्टी इन तेलंगाना नाम के अकाउंट ने 12 अप्रैल 2019 को ईवीएम की यही वायरल तस्वीर शेयर की।
इसलिए, इस छवि का 2022 में उत्तर प्रदेश के चुनावों से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष
इसलिए, हमारे फैक्ट चेक विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि ईवीएम की वायरल तस्वीर पुरानी है। इस छवि को पोस्ट करके किए गए दावे निराधार और भ्रामक हैं। इंटरनेट पर चुनाव से जुड़ी फर्जी खबरों की भरमार है। DFRAC पाठकों को चेतावनी देता है कि केवल सूचना के प्रामाणिक स्रोतों पर भरोसा करें और उचित जांच से पहले किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर विश्वास न करें। इसके अलावा, अगर किसी पाठक को किसी भी जानकारी पर कोई संदेह है तो DFRAC हमेशा उनकी विश्वसनीयता का विश्लेषण करने के लिए मौजूद है।
Claim Review: बसपा का वोट बीजेपी को जा रहा है
Claimed by: BSP YOUTH, Raghbenrda Chaudhary और अन्य सोश्ल मीडिया यूसर्स Fact check– फ़ेक |