
Leonardo DiCaprio
हिंदुस्तान टाईम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभिनेता का यूक्रेन के साथ व्यक्तिगत संबंध है। क्योंकि उनकी नानी हेलेन इंडेनबिरकेन का जन्म वहीं हुआ था। लेकिन 1917 में अपने माता-पिता के साथ जर्मनी चली गई। अपनी दादी की जन्मभूमि के लिए लियोनार्डो के दान की घोषणा इंटरनेशनल विसेग्राड फंड द्वारा की गई।
ऐसा ही दावा ट्रिब्यून इंडिया, इंडिया टाईम्स, इंडिया टुडे, इंडिया टीवी, आउटलूक, आईबी टाइम्स, NDTV, FilmyBeat सहित कई मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में किया।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमें insider की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि इंटरनेशनल विसेग्राद फंड के पास अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो से मिले किसी भी दान का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
संगठन के प्रवक्ता लूसिया बेकोवा ने इनसाइडर को बताया, “हमें जानकारी नहीं है, न ही हमें लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा यूक्रेन को 10 मिलियन अमरीकी डालर / £ 7.6 मिलियन दान करने के बारे में कोई जानकारी है। अंतर्राष्ट्रीय विसेग्राद फंड ने इस जानकारी की घोषणा नहीं की है।”
अत: विभिन्न मीडिया हाउस के अमेरिकी अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के यूक्रेन को 10 मिलियन डॉलर का दान देने का दावा फेक है।