रूसी हवाई हमले में यूक्रेन के हॉस्पिटल बने शिकार, राष्ट्रपति ज़ेनलेन्स्की के अनुसार, हवाई हमले में महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। यूक्रेन की परिस्थिति देख कर सोशल मीडिया पर यूक्रेन के लिए काफी सहानुभूति और समर्थन देखा जा रहा है। इसी बीच एक सिपाही की आंखों में आंसू भारी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लिंडा, एक ट्विटर यूजर ने सैनिक वायरल पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में यूक्रेन के लिए प्राथना करने का सुझाव दिया।
#Ukrainesoldiers just can't believe their country is under attack‼️ They need all the prayers they can get to win this #war .🙏#PutinNeedsToBeTakenOut🪦!! #UkraineRussianWar #StopPutinNOW #StandWithUkraine️ #Putin will go to #hell! pic.twitter.com/nLPuMwBna2
— Linda (@zlindalee) March 6, 2022
कई अन्य यूजर्स ने भी 4 मार्च 2022 को यही तस्वीर पोस्ट की।
https://twitter.com/filipvanessche/status/1499768523710767107?s=20&t=8sYk5iduQnztlLmS4FHRQw
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर वर्ष 2020 में The Sun के छपे आर्टिकल की है । आर्टिकल के अनुसार, तस्वीर एक सैनिक की है जिसका भाई 2008 में तालिबान के खिलाफ युद्ध में शहीद हो गया था। सैनिक का नाम पीटीई डोहर्टी है और जब वह अपने शहीद भाई के बाद खुद भी सिपाही बने तब भावुक हो गया। इसे यह साबित होता है की वायरल पिक्चर रूस-यूक्रेन संघर्ष की नहीं है। यह पिक्चर दो साल पुरानी है।
निष्कर्ष: दावा भ्रामक है।
क्लेम रिव्यु : रूस-यूक्रेन तनाव के तहत एक सैनिक की नकली तस्वीर वायरल हुए
द्वारा दावा: लिंडा
फैक्ट चेक: भ्रामक