फैक्ट चेक: क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की पहली महिला पायलट की मृत्यु हो गई है?

Fact Check hi Fake Featured

यूक्रेन-रूस संघर्ष के तहत यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूक्रेन की पहली महिला पायलट की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है.1 मार्च को यूक्रेनी महिला पायलट के निधन पर Raja Hassan Kiyani ने एक ट्वीट पोस्ट किया। उन्होंने एक महिला की तस्वीर डाली है और दावा किया है कि वह यूक्रेन की पहली महिला पायलट हैं।

https://twitter.com/naremansalam/status/1497621974666858497?s=20&t=Oc1sUg3ijRvs5jejHTiLZw

फैक्ट चेक

क्रॉस-चेकिंग के बाद, हमें यूक्रेन की पहली महिला पायलट नादिया सवचेंको मिलीं। वह यूक्रेन की संसद में एक वर्तमान राजनेता हैं और उन्होंने 2014 तक सेना में काम किया है, उसके बाद वह जनवरी 2015 में यूरोप की परिषद की संसदीय सभा में यूक्रेन की प्रतिनिधि बनीं। सबसे महत्वपूर्ण वह जीवित भी हैं। लोग उनकी मौत का दावा करने के साथ-साथ फर्जी तस्वीर भी फैला रहे हैं।

लॉस एंजिल्स टाइम्स के लेख ने उस खबर को कवर किया जहां वह 2016 में जेल के पीछे दो साल बिताने के बाद रूसी प्राधिकरण द्वारा मुक्त हो गई थी। उन्हें दो रूसी पत्रकारों की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था।

Los Angeles Times

 

तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर पहली महिला पायलट की असली तस्वीर से मेल नहीं खा रही है.

निष्कर्ष: दावा फर्जी है|

Claim review: रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की पहली महिला पायलट की मौत

Claimed by: राजा हसन कियानी

फैक्ट चेक: फेक