रूस ने अस्वीकृति और आक्रामकता दिखाई जब संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने उल्लेख किया कि रूसी सैनिकों को अपने क्षेत्र में वापस जाना चाहिए। रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूक्रेन में तबाही मचा दी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि ज़ेलेंस्की ने आर्मी ड्रेस पहन रखी है। यूजर्स इस तस्वीर को बहादुरी का उद्धरण मान कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।
शुभम खोबरागड़े लिखते हैं, “यह यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की हैं उन्होंने अपने कपड़े उतार सैन्य वर्दी पहन ली है ताकि वे यूक्रेनी मातृभूमि की रक्षा कर पाए। वह एक सच्चे नेता हैं।”
This is the President of Ukraine Zelensky @Ukraine.
He took off his clothes and put on a military uniform to join the troops in fighting to protect the Ukrainian homeland. He is a true leader.#UkraineRussia pic.twitter.com/Pr3KUH5Fwj
— Shubham Khobragade (@iam_shubham71) February 25, 2022
एक अन्य यूजर ने भी यही दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आर्मी में शामिल हो गए है अपनी देश की सुरक्षा के लिए।
I am proud of President of Ukraine🇺🇦 @ZelenskyyUa
He took off his clothes and put on a military uniform to join the troops in fighting to protect the Ukrainian homeland. He is a true leader.#StandWithUkraine#NoWarWithUkraine #StandWithUkriane pic.twitter.com/8FsjUEmHaa
— dosi nirdesh (@NirdeshDosi) February 25, 2022
फैक्ट चेक
वायरल इमेज देखने के बाद हमने रिसर्च की और पाया की राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की आर्मी वर्दी वाली तस्वीर गेटी इमेज पर दिसंबर 2021 में अपलोड की गयी थी। जब वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की डोनबास में सेना निरक्षण करने गए थे।
निष्कर्ष: इसलिए, यह साबित करना कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का रूस के खिलाफ लड़ने के लिए सेना में शामिल होने का वायरल दावा भ्रामक है।
दावा समीक्षा: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रूसी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए सेना में शामिल हुए
दावा : शुभम खोबरागड़े
फैक्ट चेक: भ्रामक