ट्विटर पर एक दावा वायरल हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 81000 रुपये की है। यूजर्स का कहना है कि सीएम योगी के पास उनकी संपत्ति में 49000 रुपये की कीमत के 20 ग्राम वजन के सोने की इयर कॉइल, 20,000 रुपये की कीमत की 10 ग्राम की एक रुद्राक्ष की सोने की प्लेटेड माला और 12000 रुपये का सैमसंग स्मार्टफोन है।
#हमारे_योगी_जी ..
कान मे सोने का कुण्डल भार 20 ग्राम कीमत 49000 (क्रय कीमत)….
गले मे सोने की डोर में रूद्राक्ष माला भार 10 ग्राम कीमत 20000 ….
सैमसंग मोबाईल अदद एक कीमत 12000कुल संपत्ति केवल रू. 81000 ..
ये कुल चल अचल संपत्ति है हमारे महंत बाबा आदित्यनाद जी की …….! pic.twitter.com/JH08BR3t7b
— शिवदान सिंह छौंकर (@ChhonkarShivdan) February 4, 2022
कान मे सोने का कुण्डल भार 20 ग्राम कीमत 49000 (क्रय कीमत).
गले मे सोने की डोर में रूद्राक्ष माला कीमत 10000.
सैमसंग मोबाईल अदद एक कीमत 12000
कुल संपत्ति 72000
ये कुल चल अचल संपत्ति है योगी महाराज की
इसीलिए तो त्रेता में राम जी कह गए कि सन्यासी से अच्छा कोई राजा नहीं हो सकता है pic.twitter.com/JNDwxIxMaZ— Deepak Sharma (मोदी का परिवार) (@Deepakbjpsharma) February 4, 2022
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच में हमने पाया कि ट्विटर पर सीएम योगी की 81000 रुपये की संपत्ति के बारे में जो खबर प्रसारित की जा रही है, वह सच नहीं है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, योगी ने एक हलफनामा भरकर अपनी कुल संपत्ति 1.55 करोड़ रुपये घोषित की। लेख में यह भी बताया गया है कि पिछले यूपी चुनाव में उनकी कुल संपत्ति 96 लाख रुपये थी।
इसलिए यह दावा पूरी तरह से फेक है। क्योंकि उसकी कुल संपत्ति करोड़ों में है न कि हजारों में।
यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीर उस दिन की है जब सीएम योगी ने यूपी चुनाव 2022 में गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा था।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1489528770382143491?s=20&t=z_QYHyYgSoJMGuITojRAXQ
Claim Review: क्या सीएम योगी के पास सिर्फ 81000 रुपये की संपत्ति है?
Claimed By: शिवदान सिंह छौंकर
Fact check: भ्रामक