सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे उन्होने हिजाब पहना हुआ है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक हिजाब विवाद में राखी सावंत ने प्रदर्शनकारी छात्राओं के प्रति हिजाब पहन कर एकजुटता दिखाई है।
वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि राखी सांवत जैसी कलाकार भी हिजाब के समर्थन में आगयी है…
Idc what you think about her, She's a Queen pic.twitter.com/xH37RaR27Y
— Dr Qasim.Virk (@thevocal_guy) February 13, 2022
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।
यह भी पढ़े: यूपी चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी पार्टी के सदस्यों पर हमला किया गया था।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये तस्वीर 31 अगस्त, 2021 की है। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर उस समय की है जब राखी सावंत हिजाब पहन कर जिम पहुंची थी।
इसके अलावा हमें फेसबुक पर भी एक वीडियो मिला। जिसमे राखी हिजाब पहने हुए अपनी कार से उतरते हुए और फिर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए देखी जा सकती है।
अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है।
Claim Review : राखी सावंत ने हिजाब विवाद में प्रदर्शनकारी छात्राओं के प्रति हिजाब पहन कर दिखाई एकजुटता
Claimed By : फेसबुक और ट्विटर यूजर
Fact Check : भ्रामक