10 फरवरी, २०२२ को हमने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आम विधानसभा चुनाव का पहला दौर देखा। इस बीच, शिवराज चौहान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीतने की पूरी संभावना का उल्लेख किया है लेकिन उत्तराखंड में संभावना शून्य है।
उत्तराखंड कांग्रेस ने ट्वीट किया,” उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई ।”
उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई ।#उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/E4va0bNcJk
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) February 11, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ट्वीट किया कि,” उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई|”
उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई #उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/xPOCqpNXc6
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022
फैक्ट चेक
वीडियो की जमीनी हकीकत और दावे की खोज करने पर, हमें एनबीटी टाइम्स का एक लेख मिला, जिसमें लिखा है कि वायरल वीडियो में शिवराज चौहान सिंह पत्रकार से बात करते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में भी है और उत्तराखंड में भी है । प्रतिस्पर्धा है फिर भी भाजपा इसे पार कर सकती है। उसके बाद, उन्होने लड़के से वीडियो रिकॉर्ड न करने का भी अनुरोध किया।
ज़ी टीवी ने यह भी लिखा कि कैसे एमपी के सीएम ने दावा किया कि बीजेपी उत्तराखंड में भी जिंदा है।
निष्कर्ष
अतः शिवराज चौहान पर दावा भ्रामक है।
Claim Review: शिवराज चौहान को उत्तराखंड में बीजेपी की जीत पर शक
Claim by: उत्तराखंड कांग्रेस, हरीश रावत
Fact Check: भ्रामक