Home / Featured / फैक्टचेक: क्या मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का वादा किया है? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

फैक्टचेक: क्या मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का वादा किया है? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

मायावती

उत्तर प्रेयदेश मे विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। नतीजतन, इसे लेकर हर दिन कई खबरें आ रही हैं । कुछ असली हैं लेकिन कई नकली या भ्रामक हैं। आज DFRAC पाठकों के लिए एक ऐसी ही खबर लेकर आया है। खबर बसपा नेता मायावती को लेकर है। इस बीच, 8 फरवरी 2022 को क्लिप साझा करते हुए रामभक्त सोमेश सिंह ने लिखा  है, “अब तो बुआ ने भी बबुआ को बोल दिया। लाल टोपी काला कोट घण्टा न देब सपा को वोट।”

https://twitter.com/officialsomesh0/status/1490940040062836739

इसी तरह अन्य यूजर्स ने इस क्लिप को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया

फैक्टचेक

हमारे फैक्टचेक विश्लेषण पर, हमने पाया कि उपयोगकर्ता इस वीडियो को भ्रामक रूप से साझा कर रहे हैं।

प्रिंट ने वीडियो को 29 अक्टूबर, 2020 को अपलोड किया। वायरल वीडियो इसी वीडियो से ली गई एक क्लिप है। वीडियो में मायावती ने कहा था कि यूपी में होने वाले एमएलसी चुनावों में उनकी पार्टी सपा के “दूसरे उम्मीदवार” को हराने के लिए बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव में वोट करेगी

निष्कर्ष

इसलिए, हमारे फ़ैक्टचेक विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि उपयोगकर्ता वायरल क्लिप को भ्रामक रूप से साझा कर रहे हैं। मायावती ने आगामी यूपी चुनाव में बीजेपी को वोट देने का वादा नहीं किया है |

Claim Review – मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का लिया वादा

Claim by- रामभक्त सोमेश सिंग और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं

FactCheck– फर्जी और भ्रामक

Tagged: