फैक्ट चेक: शाहरुख खान के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने वाली नहीं है गोरी खान

Fact Check hi Fake Featured

‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

लता के निधन की खबर का सबसे बड़ा आघात बॉलीवुड को लगा है। कई फिल्मी सितारे लता को श्रद्धांजलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे। इन सितारों में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी शामिल थे।

लता को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह एक हाथ जोड़े हुई महिला के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे है और दुआ मांग रहे है।

विनोद शर्मा नामक एक यूजर ने इस तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि ‘शाहरुख खान अपनी पत्नी गोरी खान के साथ लताजी को विदा करते हुए, मैत्री और सम्मान की एक तस्वीर, यह मानवता में आस्था पैदा करती है।

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि शाहरुख खान के साथ प्रार्थना कर रही महिला उनकी पत्नी गौरी खान नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी है।

अत: वायरल तस्वीर में दिख रही महिला के गोरी खान होने का दावा झूठा है।