दक्षिणपंथी वेबसाईट opindia.com ने उत्तर प्रदेश चुनावों में धुर्वीकरण के उद्देशय से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के पाकिस्तान समर्थक और देश विरोधी नारे लगाने की एक झूठी खबर चलाई।
वेबसाईट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि कानपुर रैली से जुड़े एक वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं को सुना जा सकता है कि “पाकिस्तान बनाना है, साइकिल का बटन दबाना है।”
इस रिपोर्ट के हवाले से कई यूट्यूब चैनल ने भी सपा कार्यकर्ताओं पर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमने पाया कि सपा कार्यकर्ताओं के पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की खबर झूठी है। इस सबंध में हमने न्यूज़ 24 का एक ट्वीट मिला। जिसमे कानपुर प्रशासन के हवाले से उपरोक्त दावे का खंडन किया गया।
कानपुर प्रशासन ने अपनी जांच में पाया –
'बिठूर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला की रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए गए #UPElections2022 #Kanpur pic.twitter.com/uujv6GwkaW
— News24 (@news24tvchannel) February 4, 2022
ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में कानपुर प्रशासन ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए मूल वीडियो की एफ़एसटी टीम द्वारा जांच कराई गई। जिसमे पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करना नहीं पाया गया। मामले में विधिपूर्वक कार्रवाई की जा रही है।
अत: OPIndia द्वारा कानपुर रैली में सपा कार्यकर्ताओं के पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की खबर पूरी तरह से झूठी है। कानपुर प्रशासन ने अपनी जांच में इसे गलत पाया।
दावा समीक्षा:OPIndia ने चलाई कानपुर रैली में सपा कार्यकर्ताओं के पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की झूठी खबर
द्वारा दावा: OPIndia
फैक्ट चेक: भ्रामक