कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कोविड -19 से जुड़े प्रतिबंधों और टीकाकरण को अनिवार्य करने के खिलाफ “फ्रीडम कॉन्वॉय 2022” के तहत विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
सैकड़ों की संख्या में ट्रकों के काफिले ने 29 जनवरी, 2022 को राजधानी ओटावा को घेरा। ये घेराव अब भी जारी है। इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि ट्रकों का ये काफिला अब कनाडा की सेना से भी बड़ा रूप ले चुका है।
फैक्ट चेक:
कनाडाई सशस्त्र बल कनाडा की एकीकृत सेना है, जिसमें समुद्र, भूमि और वायु के तीनों अंग शामिल हैं। वार्षिक GFP समीक्षा के लिए विचार किए गए 140 देशों में से कनाडा 23 वें स्थान पर है।
इसके अलावा हमे नेशनल पोस्ट मिली। जिससे बताया गया कि “फ्रीडम कॉन्वॉय 2022” शामिल ट्रकों की गणना करने की कोशिश की गई। ओटावा पुलिस का भी मानना है कि फ्रीडम कॉन्वॉय में वाहनों की कुल संख्या 1,000 और 2,000 के बीच होगी।
https://twitter.com/davidakin/status/1486699830147756032
दूसरी ओर, मुख्य राजनीतिक संवाददाता डेविड अकिन ने अपने ट्वीट में 113 वाणिज्यिक वाहन और 276 निजी वाहन (एसयूवी पिकअप और कार) के होने की बात कही हैं।
निष्कर्ष: 50,000 काफिले ट्रकों की खबर भ्रामक है। “फ्रीडम कॉन्वॉय 2022” में बहुत सारे ट्रक हैं लेकिन 50,000 नहीं हैं।
दावा समीक्षा:‘फ्रीडम कॉन्वॉय 2022" में 50,000 ट्रक होने का दावा’
द्वारा दावा: सोशल मीडिया यूजर।
फैक्ट चेक : भ्रामक।