उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आने के साथ ही फैलती अफवाहों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक खबर बड़ी सामने आई। जिसमे दावा किया गया कि मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान बीजेपी में शामिल हो गई।
https://twitter.com/Drrehmani/status/1487802489520812040?s=20&t=8iCH9KgByKF82zEBQLXqNw
ट्वीट 1 |
https://twitter.com/Millat_Times/status/1487700513244082178?t=pSrQ0hfb33NVrbum7GZCGg&s=08
ट्वीट 2 |
कई बड़े मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर किया और लिखा कि लखनऊ में मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। हालांकि खबर के साथ जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। वह निदा खान की नहीं है।
फैक्ट चेक:
फरहत नक़वी
उपरोक्त तस्वीर की जांच करने पर हमने पाया कि खबर के साथ लगाई गई तस्वीर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी की बहन फरहत नक़वी की है। जो मेरा हक़ फाउंडेशन नाम की संस्था चलाती हैं और उसकी अध्यक्ष हैं। वह ट्रिपल तलाक से जुड़े मामलों में मुस्लिम महिलाओं की मदद करती है।
निदा खान
वहीं निदा मौलाना तौकीर रजा की नहीं बल्कि उनके भाई मौलाना अंजुम मियां की बहू है। उनका निकाह मौलाना अंजुम मियां के पुत्र शीरान रजा खां के साथ हुआ था। निदा के पति शीरान ने उन्हे 5 फरवरी 2016 को तलाक़ दे दिया था। हालांकि ये मामला अब अदालत में लंबित है।
निष्कर्ष:
अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है। जो निदा खान की न होकर बल्कि फरहत नकवी की है।