फैक्ट चेक: क्या अमीरात ने हीरे से जड़ा हुआ हवाई जहाज लॉन्च किया?

Fact Check hi Fake Featured

अमीरात दुबई स्थित एक एयरलाइन कंपनी है जो अमीरात समूह की सहायक कंपनी के अंतर्गत आती है और इसका स्वामित्व दुबई सरकार के पास है। अमीरात का मुख्यालय गढ़ौद, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है। कंपनी 82 देशों में अपनी सेवा दे रही है।

हाल ही में कंपनी से जुड़ा के बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया कि अमीरात ने एक नया ‘डिमोंडेंक्रस्टेड हवाई जहाज’ यानि ‘हीरों से जड़ा हुआ’ विमान लॉन्च किया है।

केंगिस्ट नाम के अकाउंट ने 14 दिसंबर को ट्वीट किया, “संयुक्त अरब अमीरात अपनी दौलत और दौलत के दिखावे के लिए जाना जाता है। एक ‘डायमंड-एनक्रस्टेड एयरोप्लेन’ की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने से इंटरनेट पर सनसनी मच गई, कई लोगों ने आश्चर्य जताया कि अमीरात एयरलाइन पूरे विमान को हीरों से कैसे जड़ देगी।

संक्षेप में- अमीरात ने डायमंड इनक्रस्टेड एयरप्लेन लॉन्च किया जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

 

फैक्ट चेक:

अमीरात एक बहु-डॉलर कंपनी है, लेकिन हीरे से सजे हवाई जहाज को लॉन्च करना अभी भी एक बड़ी बात है। उपरोक्त दावे का क्रॉस-चेक करने पर हमें 4 दिसंबर 2021 को एमिरेट्स का एक ट्वीट मिला, जो तस्वीर के बारे में हमारी शंकाओं का समाधान करता है। अमीरात ने ट्वीट किया, “प्रेजेंटिंग द एमिरेट्स ‘ब्लिंग’ 777। सारा शकील द्वारा बनाई गई तस्वीर”।

Sara Shakeel’s post

बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सारा शकील एक क्रिस्टल आर्टिस्ट हैं जो किसी भी तस्वीर पर चमकदार फिल्टर भरती हैं और ऐसा ही उन्होंने अमीरात ‘ब्लिंग’ 777 के साथ किया। उन्होने वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और इस तस्वीर को अमीरात के आधिकारिक अकाउंट द्वारा ट्विटर पर भी शेयर गया। .

एमिरेट्स एयरप्लेन की चमचमाती तस्वीर आर्किटेक्चरल डिजाइन द्वारा सुर्खियों में रही।

 

AD’s Article

एडी ने सारा शकील की पृष्ठभूमि के बारे में लिखा और बताया कि वह कितनी शानदार तरीके से इन चमचमाती तसवीरों का निर्माण कर रही हैं।

 

निष्कर्ष

यह खबर फर्जी और भ्रामक है क्योंकि अमीरात ने हीरे से सजे हवाई जहाज को लॉन्च नहीं किया, बल्कि सारा शकील के फिल्टर ने इसे चमकदार बना दिया।