Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या यूपी चुनाव में सपा नेता अतुल प्रधान ने बांटे पैसे?

फैक्ट चेक: क्या यूपी चुनाव में सपा नेता अतुल प्रधान ने बांटे पैसे?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर एक लिफाफे की है जिसमें समाजवादी पार्टी का चिन्ह के साथ 500 रुपये के नोट हैं। तस्वीर को शेयर कर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सपा वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रही है| तस्वीर के साथ, @BJP4UP के सोशल मीडिया सह-संयोजक शशि कुमार ने लिखा, “समाजवादी वोट खरीदो योजना”

इसी तरह, एक अन्य यूसर ठाकुर विशु राजपूत ने तस्वीर को एक कैप्शन के साथ साझा किया, ” समाजवादी पार्टी कितना गिर सकती है आप भी देख लो कुछ पैसे के लिए हिंदुत्व का सौदा न करे।”

 

पोस्ट का लिंक

इसी तरह कई और यूजर्स ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। यूसर इस बार “मिशन 2020” और “सपा नेता अतुल प्रधान का नाम” के साथ इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे है|

फैक्ट चेक

हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण पर हमारी टीम ने पाया कि यह पोस्ट गलत और भ्रामक है। इसके अलावा, दाना को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है।

वायरल तस्वीर 7 मार्च, 2017 को एक यूजर द्वारा पोस्ट की गई थी । सबसे बढ़कर , हमारे विश्लेषण में, हमने पाया कि यह तस्वीर संपादित है। वास्तव में इस तस्वीर पर “मिशन 2020” और “सपा नेता अतुल प्रधान का नाम” अलग से जोड़ा गया। लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया।

पोस्ट का लिंक

इसलिए, हमारे फैक्ट चेक विश्लेषण पर, हमने पाया कि वायरल तस्वीर नकली है। साथ ही, यह 2022 के चुनाव से संबंधित नहीं है।

Claim Review – सपा नेता अतुल प्रधान ने यूपी चुनाव में बांटे पैसे

दावा- बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक शशि कुमार और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स।

फैक्ट चेक – झूठा और भ्रामक।

 

Tagged: