चुनाव आते ही विपक्षी दलों और उनके सदस्यों पर भ्रामक बयानबाजी करने का चलन शुरू हो जाता है। साथ ही, कुछ विधायकों और सांसदों के या समूहों द्वारा अपनी पार्टी बदलने की कहानियां बहुत आम हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। ट्वीट के साथ एक वीडियो को लिंक करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के व्यवहार से नाखुश हैं। इसके अलावा, उनका यह भी दावा है कि वह भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ट्वीट के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, ”चाचा शिवपाल के ABP न्यूज पर छलका दर्द, अखिलेश फोन पर भी बात करना नहीं चाहता और योगी जी एक बार में ही फोन पर बात कर लेते हैं।’‘ इसी तरह सैकड़ों यूजर्स इस खबर को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हैं।
फैक्टचेक
हमारे फैक्टचेक विश्लेषण पर, हमने पाया कि वीडियो abp न्यूज पर प्रसारित शिखर सम्मेलन नाम के कार्यक्रम का एक क्लिप है। इन सबसे ऊपर, यह 12 अगस्त, 2021 को YouTube पर अपलोड किया गया एक पुराना वीडियो है । हालांकि, साक्षात्कार में, उन्होंने अपने भतीजे अखिलेश के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कभी भी भाजपा में शामिल होने के बारे में कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर सम्मान दिया गया तो वह फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, हमें शिवपाल सिंह यादव के आधिकारिक हैंडल पर 19 a, 2021 का एक ट्वीट मिला । पोस्ट में उन्होंने अपने बारे में फैली अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, “लक्ष्मीकांत के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं, यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है. मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं| “
Link to the postइसलिए, हमारे तथ्य जांच विश्लेषण पर, हमने पाया कि शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबर पूरी तरह से झूठी है। DFRAC अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि वे किसी भी भ्रामक बयान या ट्वीट से कोई निष्कर्ष न निकालें।
Claim Review- बीजेपी में शामिल होंगे शिवपाल यादव
दावा किया – सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक – झूठा और भ्रामक। |