सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रखरखाव के तहत एक भारतीय उपग्रह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से टकरा गया। इसके अलावा, इस टक्कर से बहुत नुकसान हुआ और माइकल कॉलिन्स नाम के एक अंतरिक्ष यात्री की मौत हो गई।
https://twitter.com/gulzarosc/status/1483747948722896899
An Indian satellite collided with the International Space Station during its maintenance, which led to great material losses and the death of American astronaut Michael Collins. pic.twitter.com/PHUHPqGYz0
— الاستشاره القانونية (@mahmmoud26458) January 19, 2022
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक भारतीय उपग्रह इसके रखरखाव के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से टकरा गया, जिससे भारी मात्रा में सामग्री का नुकसान हुआ और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स की मौत हो गई।” इसी तरह कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
फैक्टचेक
हमारे फैक्टचेक विश्लेषण पर, हमारी टीम ने पाया कि यह वीडियो एक एनिमेटेड वीडियो है। इसके अलावा, हमें यूक्रेन के सीजीआई कलाकार एलेक्सी पेट्रेव के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो मिला।
एलेक्सी ने यही वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था ।
https://twitter.com/AlekseyN11/status/1420379361270800386?t=UocTxNPG15Pdr-mC3exRRQ&s=08
तब हमें पता चला कि वायरल वीडियो इसी वीडियो से ली गई एक क्लिप है। खास बात यह है कि इस घटना में किसी अंतरिक्ष यात्री की मौत नहीं हुई। 28 अप्रैल, 2021 को अंतरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स, कोलिन्स की कैंसर से मृत्यु हो गई,
इसलिए, यह वायरल वीडियो फर्जी और भ्रामक है। DFRAC हमारे पाठकों से अनुरोध करता है कि वे ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की वास्तविकता जाने बिना उस पर विश्वास न करें।