सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा धुआंधार चुनावी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस चुनावी प्रचार में झूठ, प्रोपेगैंडा और भ्रामक तथ्यों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। यूपी चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए गए कई झूठ का हमारी टीम ने पर्दाफास किया है। हमारी टीम फेक न्यूज और हेट न्यूज पर लगातार विश्लेषण प्रदान करती रही है। फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के कथित बयान का एक ब्रेकिंग प्लेट वायरल हो रहा है। इस ब्रेकिंग प्लेट पर लिखा है- “डिंपल यादव ने कहा मुख्यमंत्री योगी जी ही बनेंगे और यह बात आपके अखिलेश भी जानते हैं।”
दावा- एक
दावा- दो
सोशल मीडिया के यूजर्स इस बयान को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ने मान लिया है कि एक बार फिर यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है।
फैक्ट चेक
ब्रेकिंग प्लेट को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फेक है, क्योंकि इसके शब्दों का अलाइनमेंट ठीक प्रकार से नहीं किया गया है, जो आम तौर पर फेक ब्रेकिंग प्लेट में की जाती रही हैं। फिर भी हमनें इस खबर की सत्यता की जांच के लिए गूगल पर सर्च किया। हमें इसके संदर्भ में कोई खबर या लिंक नहीं मिला।
इसके बाद हमनें इस ब्रेकिंग प्लेट पर देखा तो पाया कि इसके कोने पर “के न्यूज” का लोगो लगा था। इस न्यूज को कथित तौर पर “के न्यूज” द्वारा न्यूज प्रसारित किए जाने का दावा था। जिसके बाद हमने “के न्यूज” के ट्वीटर और यूट्यूब चैनल पर सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमारी टीम ने “के न्यूज” के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई न्यूज नहीं चलाई गई है। ये पूरी तरह से फर्जी है।
आपको बता दें कि डिंपल यादव को लेकर इस तरह की पहले भी अफवाहें उड़ाई जाती रही हैं कि वह योगी आदित्यनाथ की रिश्तेदार हैं या फिर डिंपल यादव, योगी आदित्यनाथ की दूर के रिश्ते से बहन लगती हैं। इस अफवाह का फैक्ट चेक जनसत्ता द्वारा पहले भी किया जा चुका है।
https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-aditya-nath-dimple-yadav-relationship-up-cm-is-cousin-of-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-and-akhilesh-yadav-wife-and-aparna-yadav-prateek-yadav/1739804/6/
निष्कर्ष:
हमारे निष्कर्ष से साफ होता है कि डिंपल यादव ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने का बयान नहीं दिया है। उनके नाम से फेक ब्रेकिंग प्लेट वायरल की जा रही है।
दावा- डिंपल यादव ने कहा- मुख्यमंत्री योगी ही बनेंगे
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षः झूठा और भ्रामक