पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। चुनावी राज्यों में सभी पार्टियों ने ऑनलाइन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियां वर्चुअल रैलियां कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने-अपने उम्मीदवारों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर विभिन्न पार्टियों के आईटी सेल और समर्थकों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ फेक न्यूज फैलाकर दुष्प्रचार भी किया जा रहा है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी भी इस बार पूरी तरह ताकत से लड़ रही है। पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। सोशल मीडिया पर भगवंत मान के कई मोर्फ्ड वीडियो को शेयर करके उन्हें शराबी बताने की कोशिश की जाती रही है। इस बार आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का भगवंत मान पर दिए गए कथित बयान का एक ब्रेकिंग प्लेट वायरल हो रहा है।
इस ब्रेकिंग प्लेट के अनुसार राघव ने भगवंत मान को शराबी करार देते कहा- जैसे लोहा लोहे को काटता है, वैसे ही शराबी नशे को खत्म करेगा। सोशल मीडिया के यूजर्स ये दावा करते हुए भगवंत मान को शराबी बता रहे हैं और आम आदमी पार्टी की जमकर खिंचाई भी कर रहे हैं।
दावा-1
दावा-2
दावा-3
फैक्ट चेकः
सबसे पहले तो ये आश्चर्यजनक लगता है कि राघव चड्ढा द्वारा अपनी ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार के बारे में ऐसा बयान दिया गया। हालांकि फिर भी हमने इस बयान की पड़ताल की। हमने गूगल पर राघव चड्ढा के इस बयान के बारे में सर्च किया। लेकिन हमें वहां पर ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
इसके बाद हमारी टीम ने आम आदमी पार्टी और राघव चड्ढा के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बयान से संबंधित वीडियो या फिर ब्रेकिंग प्लेट को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन हमें वहां भी ऐसा कोई वीडियो या ब्रेकिंग प्लेट नहीं मिली।
इसके बाद वायरल हो रहे ब्रेकिंग प्लेट को गौर देखने पर पाया गया कि इस पर एबीपी न्यूज का लोगो लगा था। जिसके बाद हमने एबीपी न्यूज के पत्रकार नीरज कुमार से बात की। नीरज ने बताया कि हमारे चैनल द्वारा ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की गई है। यह फेक और गलत है।
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्रेकिंग प्लेट का इस्तेमाल कर नेताओं के फेक बयानों को वायरल किया जा रहा है। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सहित कई नेताओं की ब्रेकिंग प्लेट पर फोटो लगाकर उनके झूठे और फेक बयानों को वायरल किया जा चुका है। जिसका हमारी टीम द्वारा फैक्ट चेक भी किया गया है। जिसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
क्या सीएम योगी ने कहा- ठाकुरों का खून गर्म है, ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं?
क्या डिंपल यादव ने कहा- “अखिलेश भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी ही बनेंगे ”?
निष्कर्ष:
हमारी पड़ताल में सामने आया है कि भगवंत मान को शराबी कहने वाला राघव चड्ढा का ब्रेकिंग प्लेट फेक और झूठा है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।
दावा- राघव चड्ढा ने भगवंन मान को शराबी कहा
दावाकर्ता- सोशल मीडिया
निष्कर्ष- फेक और झूठा