सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। रावत के हवाले से यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ने मुस्लिम समुदाय के युवक से शादी की है। जिनकी शादी समारोह में हरीश रावत शामिल हुए थे।
वायरल पोस्टः
ट्वीटर पर नवाब गाजी नाम के यूजर ने लिखा- “संघी मुसलमानों से घृणा भी करते और #दामाद भी बनाते है। मुस्लिम करे तो “लव-जिहाद” खुद करे तो घर वापसी बताते है”। इस यूजर ने भी इसके लिए हरीश रावत के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
संघी मुसलमानों से घृणा भी करते और #दामाद भी बनाते है।
मुस्लिम करे तो "लव-जिहाद" खुद करे तो घर वापसी बताते है।
😲😮🤔😁😁👇 pic.twitter.com/1yOrYns3fh— Nawab Ghazi (@Nawab1100) January 16, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर “रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की शादी” सर्च किया। जिसके बाद हमें अमर उजाला का एक फैक्ट चेक मिला। इस फैक्ट चेक के मुताबिक हरीश रावत 15 दिसंबर 2021 को देहरादून में दो अलग-अलग शादियों में शिरकत किए। एक शादी समारोह रमेश पोखरियाल निशंक के बेटी के विवाह का था, उनकी शादी हिन्दू समुदाय के ही युवक से हो रही थी। तो वहीं दूसरी शादी नौशाद अहमद के बेटे की थी।
लेकिन कन्फ्यूजन की स्थिति तब पैदा हो गई, जब हरीश रावत ने दोनों ही शादियों की बधाई को एक ही पोस्ट में डाल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया के यूजर्स को लगा कि निशंक के बेटी की शादी किसी मुस्लिम समुदाय के युवक से हुई है।
सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख हरीश रावत द्वारा अपने पोस्ट को हटा लिया गया और फिर दो अलग-अलग पोस्ट लिखकर शादी की बधाई दी।
रमेश पोखरियाल निशंक के बेटी की शादी की पोस्ट
नौशाद अहमद के बेटे की शादी की पोस्ट
निष्कर्षः
इस फैक्ट से साबित होता है कि रमेश पोखरियाल निशंक के बेटी की शादी हिन्दू समुदाय के युवक से ही हुई है। मुस्लिम समुदाय के युवक से शादी का दावा झूठा और भ्रामक है। ये भ्रम की स्थिति हरीश रावत की पोस्ट से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट करते हुए इसे सुधार दिया था।
दावा- रमेश पोखरियाल निशंक के बेटी की मुस्लिम युवक से शादी
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षः फेक और झूठा