दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक शराब की दुकान के बाहर भगवंत मान (जो पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं) के साथ बैठे हैं।
दोनों अपने अपने ठिकाने पर बिलकुल सही बैठे है।
लेकिन इसमे एक तो देशी हैं 😄
लेकिन दुसरा विदेशी वाला है😄ये कैसा नियम है भाई 😄😄 pic.twitter.com/3kSRoW11Yv
— Anuj Pandey (मैं हूं मोदी का परिवार) (@AnujPandeybjp) January 16, 2022
फैक्ट चेक:
यह वायरल तस्वीर फर्जी है। दरअसल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और भगवंत मान सिंह ने चमकौर साहिब में किसानों से मुलाकात की थी। The Tribune ने इस यात्रा को कवर किया है।
पार्टी द्वारा शुक्रवार को जारी बैठक के एक छोटे वीडियो में, केजरीवाल और मान सरसों के खेतों में रखी चारपाई पर बैठे और कुछ किसानों से बातचीत करते दिख रहे हैं।
अत: वायरल तस्वीर फर्जी और भ्रामक है।
Claim Review: शराब की दुकान के बाहर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की नकली तस्वीर वायरल
Claim by: अनुज पांडे ट्विटर और आशीष मेहता के द्वारा फेसबुक पर Fact Check: फेक और भ्रामक |