5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली के रद्द होने के बाद से ही राजनीतिक घमासान जारी है। जिले के हुसैनीवाला इलाके में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर देने का हवाला देकर बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रधान मंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाया। तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि रैली स्थल पर कम उपस्थिति होने के कारण पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम रद्द किया।
इसी बीच सोशल मीडिया के विभीन्न प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है। जिसमे भारी भीड़ देखी जा सकती है। तस्वीर के साथ दावा किया गया कि यह पीएम मोदी के रैली स्थल की भीड़ है।
एक यूजर ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि ‘इतनी भीड़ वो भी तब जब PM की रैली में आने वाली सेंकडो बसो को तो रस्ते में ही पंजाब सरकार ने रोक के रखा था…PM नहीं आने वाले है ये जानने के बाद जब लोग चले गए उसके बाद फोटो खिंच के दिखा रहे है… अगर भीड़ नहीं थी तो PM को रोका क्यों?? #PresidentRuleInPunjab #PresidentRuleInPunjab’
फैक्ट चेक
जीत की गूंज है ये जनसैलाब…
आभार देवबंद!
जय श्री राम! pic.twitter.com/fND9FDEGF7
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 4, 2022
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पाया कि यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर जिले के देवबंद में आयोजित एक रैली की है। 4 जनवरी, 2021 को सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को पोस्ट किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सीएम योगी ने इस दौरान देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के कमांडो प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी थी। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा, “यहां कुल 56 कमांडो को स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा। आतंकवादियों को यह मेरा संदेश है: यदि आप राष्ट्र के खिलाफ साजिश करते हैं, तो हमारे कमांडो आपको खत्म कर देंगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं।”
निष्कर्ष:
अत: उपरोक्त वायरल तस्वीर को फेक और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।