सोशल मीडिया पर गुरुद्वारा साहिब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति को कथित तौर पर जूते पहने और बिना सिर ढंके गुरुद्वारा में दाखिल होते हुए देखा जा सकता है।
पंजाबी भाषा में पोस्ट किए गए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि आज गांव दित्तुपुर जट्टान में सुबह 5 बजे वह दूसरी बार जूते पहनकर आया लेकिन फिर भी गांव वालों ने उसे बचा लिया। एक साल पहले पटियाला के बहादुरगढ़ के पास गांव सील में 2020 में दीवाली पर भी उसने ऐसी अभद्रता की थी।
फैक्ट चेक
उपरोक्त वीडियो की पड़ताल करने पर हमे 05 अक्टूबर, 2021 को YouTube चैनल ‘दैनिक सवेरा’ पर प्रसारित एक वीडियो समाचार रिपोर्ट मिली। जिसमे वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करते हुए दिखाया गया है।
इसके अलावा 03 अक्टूबर, 2021 को ‘पंजाबी जागरण’ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी इस वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि भादसों थाने के ग्राम दित्तुपुर जट्टान में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गांव के एक व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने का प्रयास किया। ग्रामीणों के अनुसार युवक की पहचान गज्जन सिंह का पुत्र जगदीप सिंह के रूप में हुई। भादसों थाना प्रमुख सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 295ए और आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि जगदीप सिंह एक मानसिक रोगी है और पूर्व में कैंसर के कारण उसका एक हाथ कट चुका है।
अत: स्पष्ट है कि उपरोक्त वीडियो अक्टूबर का है। जिसे अब भ्रामक और गलत दावे के साथ शेयर किया गया है।