सोशल मीडिया पर एक वीडियो लव जिहाद के नाम से बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘स्कूल ड्रेस में एक लड़की सड़क किनारे खड़ी किसी का इंतजार करती हुई दिखाई देती है। इस दौरान एक लड़का वहां बाइक लेकर आता है और लड़की को बैठने के लिए कहता है। इससे पहले कि लड़की बाइक पर बैठ पाती, दो लड़के घटना की रिकॉर्डिंग कर लड़के को पकड़ लेते है।‘
सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि ‘देखो यह मुल्ला इस बच्ची को बहला फुसला के लव जेहाद में फंसा रहा है, क्या उम्र होगी इस बच्ची की ।।‘
वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि देखो यह मुल्ला इस बच्ची को बहला फुसला के लव जेहाद में फंसा रहा है, क्या उम्र होगी इस बच्ची की???????
मुल्ला लव जिहाद की फिराक में था पर कुछ जागरूक हिंदू भाइयों ने समय पे आ कर अनहोनी होने से बचा लिया….!
इस वीडियो के जरिये पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे जागरूकता के लिए बनाया गया है।
मूल वीडियो दीपिका शाह नाम के फेसबुक पेज पर 27 नवंबर 2021 को पोस्ट किया गया। जिसे केपशन दिया गया – “स्कूल के नाम पे ये लड़की देखें कहाँ चली जाती हैं , माँ -बाप ध्यान जरूर रखें.”
अत: यह वीडियो भ्रामक है।