सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक क्लिप वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि “हर हफ्ते 1 बच्चा, औरत साल में 52 बच्चे पैदा करती है।” कुछ यूजर्स इसके लिए राहुल गांधी की वीडियो पर टेक्स्ट भी लिखा हुआ चला रहा है। कुछ यूजर्स राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं।
फैक्ट चेक
वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया। वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया ये कि वीडियो राहुल गांधी के 2011 में एक रैली में दिए गए भाषण का संपादित अंश है। इस वीडियो में राहुल गांधी यूपी की गर्भवती महिलाओं के लिए एक योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे।
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आता है। इस मिशन के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
वीडियो को 5.15 से 6.04 मिनट तक देखे
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि राहुल गांधी को लेकर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। क्योंकि राहुल गांधी प्रसूता महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागिर करने के लिए सरकारी आंकड़ों का जिक्र कर रहे थे।