Home / Misleading / फैक्ट चेक: नाबालिग छात्रा को चाकू मारने के विडियो को दिया सांप्रदायिक रंग, जान ले सच्चाई

फैक्ट चेक: नाबालिग छात्रा को चाकू मारने के विडियो को दिया सांप्रदायिक रंग, जान ले सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक विडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। जिसके साथ दावा किया गया कि लव जिहाद का विरोध करने पर गुड्डा असरफ अली नामक युवक ने आठवीं कक्षा की स्कूली छात्रा को चाकू मारे।

यूजर का दावा

यूजर ने विडियो को शेयर करते हुए लिखा – गोपालगंज (बिहार): लव जिहाद का विरोध करने पर आठवीं की स्कूली छात्रा को  “गुड्डा असरफ अली” ने दिन-दहाड़े चाकुओं से छलनी कर दिया। 13 सेकेंड में 8 बार चाकू से वार किया।

 

अन्य यूजर का दावा

इस तरह के दावे कई अन्य यूजर ने भी किए है।

फैक्ट चेक

उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमारी टीम को टीवी9 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि मामला बिहार के गोपलगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर का है। स्कूल से घर आ रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर गांव के ही दो मनचलों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। पीड़िता मकतब स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा है। उसे गुड्डा नाम का एक लड़का परेशान कर रहा था।

रिपोर्ट में आरोपी का नाम प्रतापपुर गांव निवासी असरफ अली का बेटा गुड्डन बताया है। वहीं पीड़ित छात्रा का नाम खुशबू परवीन है।

अत: उपरोक्त दावा झूठा और भ्रामक है।

 

Tagged: