सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक न्यूज चैनल का पत्रकार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से सवाल पूछने की कोशिश करता है तो उसे एक कांग्रेसी कार्यकर्ता धमकी देते हुए कहता है कि सुनो सुनो सुनो ठोक के यहीं बजा दूंगा। मारूंगा तो गिर जाओगे। इस वीडियो को कई यूजर्स ने अमेठी की बताकर वायरल पोस्ट किया है।
क्या हो रहा है वायरल?
आलोक शुक्ला नामी एक यूजर ने 20 दिसंबर को एक वीडियो को पोस्ट किया, उसने इसे कैप्शन दिया कि ‘अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे,,, क्या इन धमकियों के लिए प्रियंका वाड्रा और कोंग्रेस पार्टी माफ़ी माँगेगी?’
फेसबुक पोस्ट की सामग्री को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी खूबर वायरल कर रहे हैं।
फैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें पत्रकार के माइक पर ABP लिखा हुआ नजर आया। इसी के आधार पर हमने यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरू किया तो हमें ओरिजनल खबर ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिली। हमने पाया कि यह वीडियो 13 अगस्त 2019 को किया गया था, इस खबर में बताया गया कि सोनभद्र में ABP गंगा के रिपोर्टर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने बदसलूकी की थी।
ABP के एक वरिष्ठ पत्रकार से बात करने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो अमेठी का नहीं, बल्कि सोनभद्र का पुराना वीडियो है। 2019 में यह घटना ABP गंगा के रिपोर्टर के साथ हुई थी। अपनी पड़ताल को और पुख्ता बनाने के लिये हमने रायबरेली के पत्रकार शैलेंद्र कुमार से भी बात की उन्होंने बताया कि अमेठी में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
वायरल वीडियो सोनभद्र का है। 2019 में यह घटना हुई थी। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि एक तो वीडियो पुराना है, दूसरा इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया गया है, जिस यूजर आलोक शुक्ला ने इस वीडियो को शेयर किया है, यूपी का रहने वाला है।