उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अभी चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन चुनाव की घोषणा का एक संदेश फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है। ऐसा ही मैसेज 2017 के यूपी चुनाव से पहले भी वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के प्राइवेट सेक्रेट्री ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया है।
#लखनऊ
उत्तर प्रदेश में , सात चरणों में चुनाव …
4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी व 28 फरवरी। #pharmacy_and_pharmacist_welfare_association करेंगी विरोध चुनाव का यदि फ़ार्मासिस्ट कैडेर का नहीं होता तो— Abhishek Singh (@AbhiSingh0857) December 19, 2021
सोशल मीडया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी को मतदान होगा। ट्विटर पर इस मैसेज को अभिषेक सिंह नामी एक यूज़र ने ट्वीट किया। इसके बाद हमें और सर्च करने पर ट्विटर पर 13 दिसंबर 2016 का ट्वीट मिला। Anil Tiwari ने ऐसा ही मैसेज यूपी के 2017 के चुनाव से पहले भी किया था।
फैक्ट चेक
हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीवर्ड से न्यूज सर्च की। हमें जो न्यूज़ मिली उसमें हमें 18 दिसंबर 2021 को पत्रिका में छपी रिपोर्ट मिली। ख़बर मुताबिक, यूपी चुनाव 2022 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लेकिन अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन पांच जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य चार राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है।
हमने अपने इस दावे को और प्रभावी बनाने के लिये यूपी चुनाव आयोग की वेबसाईट की भी पड़ताल की, लेकिन वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमें यूपी चुनाव आयोग के प्राइवेट सेकेट्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का बयान मिला, उन्होंने यह बयान एक फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट को दिया है, जिसमें उन्होंने उनका कहना है, यह फर्जी है।