उत्तर प्रदेश का तापमान भले ही गिर रहा है, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चाएं हो रही हैं। नेताओं के बीच बयानबाजी भी खूब चल रही है। इस बीच मीडिया में यूपी चुनाव को लेकर कई ओपिनियन पोल भी सामने आ चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर यूपी चुनाव को लेकर एक ऐसा ओपिनियन पोल का रिजल्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
इस ओपिनियन पोल की माने तो यूपी में मायावती फिर से मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मायावती की पार्टी को 403 में से 185 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो कि बहुमत के जादुई आंकड़े से सिर्फ 17 दूर है। फेसबुक पर वायरल ओपिनियन पोल के एक स्क्रीनशॉट में लिखा था, ‘ओपिनियन पोल की बड़ी बातें। यूपी में मायावती की वापसी का अनुमान, 185 सीट के साथ बीएसपी बहुमत के करीब। ABP News-Nielsen poll: BSP to win 185 seats if UP polls are held today’.
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की हमारी टीम ने पड़ताल की। टीम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो सामने आया कि यह ओपिनियन पोल सच है और इसे एबीपी न्यूज द्वारा प्रसारित किया गया था। इस ओपिनियन पोल में बहुजन समाज पार्टी को 185 सीटें मिलती दिखाई गई थी। लेकिन यह ओपिनियन पोल 2021 में बल्कि 2016 में दिखाया गया था। जिससे यह माना जा सकता है कि यह ओपिनियन 2017 के यूपी चुनाव से पहले दिखाए गए थे।
यूट्यूब पर 16 मई 2016 को एबीपी न्यूज चैनल पर अपलोड किये गए एक वीडियो में वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के ग्रैब को देखा जा सकता है। चूंकि यह ओपिनियन पोल अभी का नहीं बल्कि 2016 का है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा भ्रामक है।