हाल ही में नागालैंड में कथित तौर पर सेना की गोलीबारी में कुछ लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद वहाँ उग्र विरोध-प्रदर्शन भी हुए और सुरक्षा बलों के वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की पुष्टि हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का बताया जा रहा है।
ट्विटर यूजर News Network 24×7 ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि #नगालैंड के #तुएनसांग शहर में #सोम जिले में 6 कोयला खदान श्रमिकों सहित 13 नागरिकों की हत्या के विरोध में आगजनी ! #Nagaland
फेक्ट चेक:
#FakeNews | This visuals are from Tuensang, fire broke out after a short circuit, 8-9 shops gutted down in fire. NOT RELATED TO MON FIRING INCIDENT https://t.co/cpZqUyO8a4
— Lenio Krichena (@LenioKrichena) December 5, 2021
वायरल वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमे इस तरह का VIDEO मिला। जिसे Lenio Krichena नामक एक पत्रकार ने ट्वीट किया। ट्वीट में बताया गया कि, वीडियो 5 दिसंबर को शॉर्ट सर्किट के कारण तुएनसांग में लगी आग का है। आग से कुछ दुकानों को नुकसान हुआ। वीडियो का नगालैंड में विरोध प्रदर्शन से कोई सबंध नहीं है।
Hi @bijukrdeka
You might want to see this. The incident that you have happily attributed as mob vandalism in your report. Do check facts and talk to your fellow journalists. https://t.co/pfCv2WCt44— North East Blog (@northeastblog) December 6, 2021