जैसे ही कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ सामने आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस नए वेरिएंट को लेकर पोस्ट से भरे पड़े हैं। जिनमे लॉकडाउन होने और शैक्षणिक संस्थान के बंद होने के झूठे दावे किए जा रहे है।
#कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान की @ashokgehlot51 सरकार आज से अग्रिम आदेशो तक समस्त शैक्षणिक संस्थान, स्कूल,कोचिंग बंद कर दिए है ।
सतर्क रहें, सावधान रहें,मास्क ,सैनिटाइजर का प्रयोग करे।#MaskUpIndia pic.twitter.com/YKzUfe0xN9
— PRABHAT KUMAR PANDEY (@prashant1402_) December 6, 2021
https://twitter.com/Rambhaaai/status/1467717445666238466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467717445666238466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Fhi%2Ffact-check-hi%2Frajasthan-fake-order-home-department-to-close-educational-institutions-goes-viral
ऐसा ही एक दावा राजस्थान सरकार के एक आदेश का परिपत्र जारी कर किया गया। जिसमे कहा गया, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 दिसंबर से आगामी आदेशों तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करके अब ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएंगी। पत्र पर शासन सचिव गृह एन एल मीना के कथित हस्ताक्षर हैं।
फेक्ट चेक
इस दावे के बारे में पड़ताल करने पर पाया गया कि इस सबंध में किसी भी मीडिया ने कई समाचार प्रकाशित नहीं किया है। वहीं इस समय राज्य के राजस्थान के गृह सचिव सुरेश गुप्ता है। ना कि एन एल मीना। जिनके कथित परिपत्र पर हस्ताक्षर है। गृह विभाग की ओर से इस मामले में भी अशोक नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 66, 71 और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
#Breaking : राजस्थान में स्कूल बंद का फर्जी आदेश वायरल
स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी आदेश वायरल
कई स्कूलों ने ऑफलाइन क्लासेस की बंद
स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस के आदेश किए जारी
गृह विभाग ने भी किया खंडन, बताया फर्जी
मामले की जांच कराएगा गृह विभाग— Rajasthan Patrika (@rpbreakingnews) December 6, 2021
इसके अलावा राजस्थान पत्रिका ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में स्कूल बंद का फर्जी आदेश स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ। जिसका गृह विभाग ने खंडन किया और जांच के आदेश जारी किए है।
अत: उपरोक्त दावा फर्जी और झूठा है।