Home / Misleading / फेक्ट चेक : क्या उर्फ़ी जावेद है गीतकार जावेद अख्तर की पोती?

फेक्ट चेक : क्या उर्फ़ी जावेद है गीतकार जावेद अख्तर की पोती?

टेलीविज़न एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) को सोशल मीडिया में उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हे गीतकार जावेद अख्तर की पोती भी बताया जा रहा है। साथ ही जावेद अख्तर से बुर्के को लेकर सवाल किए जा रहे है।

एक फेसबुक यूजर भगवा धारी गोस्वामी ने पोस्ट कर कहा कि ‘नक़ाब और बुर्का सिर्फ कमज़ोर महिलाओं के लिए है, अगर किसी मौलाना या मौलवी में दम है तो जावेद अख़्तर की पोती को नक़ाब पहना कर दिखाए !?

यूजर की फेसबुक पोस्ट

इसी तरह का दावा अन्य लोगों ने भी किया है। जिसे यहाँ और यहाँ पर भी देखा जा सकता है।

फेक्ट चेक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट

टेलीविज़न एक्ट्रेस और बिग बॉस प्रतियोगी उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) ने जावेद अख्तर के साथ रिश्तों से जुड़ी अफवाह का खंडन किया है। इस सबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट है। जिसमे उन्होने खुद कहा है कि उनका जावेद अख्तर से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होने कहा, “लोगों ने कहानियां सिर्फ इसलिए गढ़ी हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फी जावेद है। लेकिन वह कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़े । यह सब सिर्फ उन्हें ट्रोल करने और मेरे विवाद को उनके साथ जोड़कर उनका नाम कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन यह हो भी तो कहाँ तक प्रासंगिक है? यहां तक ​​कि अगर उनकी अपनी पोती भी अपनी पसंद का कुछ भी पहनती है तो इसमें गलत क्या है? इसके लिए उन्हें जिम्मेदार क्यों ठहराया जा रहा है?”

शबाना आज़मी का ट्वीट

वहीं जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आज़मी ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है कि उर्फ़ी जावेद का उसने और उनके परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। उनकी केवल दो पोतियाँ शाक्या और अकीरा है।

निष्कर्ष

अत: उर्फ़ी जावेद का गीतकार जावेद अख्तर की पोती होने का किया जा रहा दावा झूठा और फेक है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उर्फ़ी जावेद को उनके आउटफिट को लेकर निशाना बनाया गया है।

Tagged: