जैसा कि हम पहले भी लिख चुके हैं, जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हर कोई फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं को हवा दे रहा है। बुंदेलखंड में बांध निर्माण को लेकर बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं द्वारा प्रचार पोस्टर लगाया जा रहा है।
पोस्ट में दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रगति दिखाने के लिए बुंदेलखंड में डैम का निर्माण कर रही है।
Bundelkhand which was traditionally used by politicians for their personal benefits is today witnessing a sea of change. #बुलन्द_बुन्देलखण्ड https://t.co/rddId0NV5n
— Dr Avadhesh Singh (@DrAvadheshBJP) November 19, 2021
Drought prone region of Bundelkhand will get irrigation projects during visit by PM Modi ji and CM Yogi ji #बुलन्द_बुन्देलखण्ड https://t.co/2WBZYlyaNY
— Yogi Devnath 🇮🇳 मोदी का परिवार (@MYogiDevnath) November 19, 2021
https://twitter.com/Ravindranathbjp/status/1461613046560788483
फैक्ट चेक:
बांध की तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि तस्वीर का इस्तेमाल पहली बार 2014 में डेक्कन हेराल्ड के एक लेख में किया गया था। यह लेख आंध्र में कृष्णा नदी पर बने नए श्रीशैलम बांध के बारे में लिखा गया था।
छवि निश्चित रूप से पुरानी है और बुंदेलखंड में बन रहे बांध की नहीं है।
इसलिए, यह दावा भ्रामक है।