जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे इसे लेकर ऑनलाइन फेक न्यूज का चलन भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नफरत फैलाने वाला गाना वायरल हो रहा है. इस गाने में देखा जा सकता है कि सिंगर अखिलेश यादव के सत्ता में आने पर क्या होगा, इस बारे में बात कर रहे हैं. गीत के अनुसार, अखिलेश यादव के सत्ता में आने के बाद, सभी भगवा झंडों को हरे झंडों से बदल दिया जाएगा और भारत अनिवार्य रूप से एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र होगा।
यूजर्स ने इस घृणित वीडियो को यह दावा करते हुए पोस्ट किया कि यह मुसलमानों द्वारा बनाया गया गाना है और सभी हिंदुओं को सावधान रहना चाहिए और समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए।
मुस्लिम समुदाय द्वारा बनाया गया ये गाना हिन्दुओ की ऑख खोलने के लिए पर्याप्त है। इससे हम देख सकते है कि सपा पार्टी की क्या सोच है। फिर भी कुछ मूर्ख हिन्दू जाति के नाम पर सपा की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं। 😡😡😡 हमारा हिन्दू समाज कब जागेंगा⁉
👇👇👇👇😞😞😞😞 pic.twitter.com/wsfpQ7GDlR— मुन्ना प्रेमचन्द खुडीवाल @ GMAIL.COM (@premcand_k) November 7, 2021
फैक्ट चेक:
हालांकि, करीब से निरीक्षण करने पर, वीडियो पर एक “संदीप आचार्य” का फोन नंबर अंकित है। हमने इस नाम की खोज की और हमें उसी फोन नंबर वाले व्यक्ति का एक फेसबुक पेज मिला। पेज को करीब 1,00,000 लोग फॉलो करते हैं। हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च भी किया और पाया कि वीडियो को आचार्य ने खुद अपने यूट्यूब पेज पर पोस्ट किया था। मूल वीडियो को क्लिप कर लिया गया है और इसे ऑनलाइन प्रसारित कर दिया गया है।
https://youtu.be/AWLqthWEBSE
चूंकि वीडियो स्पष्ट रूप से संदीप आचार्य के स्वामित्व में है, इसलिए यह दावा झूठा है। मुस्लिमों द्वारा हिंदू समुदाय के खिलाफ इस तरह का नफरत वाला गाना नहीं बनाया गया है सोशल मीडिया पर क्या क्या दावा झूठा और भ्रामक है।