कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज़ कसने के लिए एक ट्रक की तस्वीर का इस्तेमाल किया। जिसमे लिखा है – ‘कृपया हॉर्न ना बजाएँ, मोदी सरकार सो रही है।’
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 6, 2021
उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। अब तक इस ट्वीट को 31000 से ज्यादा यूजर लाईक कर चुके है और 2000 से ज्यादा बार इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया जा चुका है।
फेक्ट चेक
हालांकि शशि थरूर ने जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया है। वह तस्वीर एडिटेड है।
ट्वीटमें शेयर की गई तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर ट्रक की ऐसी ही तस्वीर ‘बियानोटी’ वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिली। मूल तस्वीर में, इस ट्रक के पिछले हिस्से पर दावा किया गया कोई संदेश नहीं है। इसके अलावा यह मूल तस्वीर 70 नवंबर 2011 को प्रकाशित एक ब्लॉग पर भी मिली है।
इससे पहले भी ट्रक की इसी तरह की तस्वीर को एडिट कर फेसबुक पर साझा किया गया था जिसमें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ संदेश था। जिसमे लिखा था – ‘डीज़ल पे चलती हूँ, भाड़ा सही लगाऊँगी। सोनिया-राहुल के तरह, दलाली नही खाऊँगी।‘
If you’re awake this ones for you, sadly Modi won’t be reading this.#WorldSleepDay pic.twitter.com/qJqwsrJ2ns
— Congress (@INCIndia) March 15, 2019
इसके अलावा कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से भी 15 मार्च 2019 को इस तस्वीर को ट्वीट किया गया था। साथ ही लिखा गया था – ‘यदि आप जाग रहे हैं तो यह आपके लिए है, लेकिन दुख की बात है कि मोदी इसे नहीं पढ़ रहे होंगे।’
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) February 23, 2018
India's trucks often carry words of earthy wisdom, cheeky humour, philosophical poetry and political commentary. This one speaks volumes! pic.twitter.com/A5nrd4xTH0
— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) February 21, 2018
वहीं आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने 23 फरवरी 2018 को और लेखक मधु पूर्णिमा किश्वरी ने 21 फरवरी 2018 को इस तस्वीर को ट्वीट किया था। जिसमे उन्होने लिखा था – ‘भारत के ट्रकों में अक्सर सांसारिक ज्ञान, चुटीले हास्य, दार्शनिक कविता और राजनीतिक टिप्पणी के शब्द होते हैं। यह वॉल्यूम बोलता है!’
इतना ही नहीं इस तस्वीर के सबंध में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने भी 15 मार्च 2019 को एक तथ्य-जांच लेख प्रकाशित किया। जिसे यहां से पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:
इन सभी सबूतों और विश्लेष से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जो तस्वीर ट्वीट की है। उसमे डिजिटल रूप से हेराफेरी की गई है। ट्रक की असली तस्वीर पर “मोदी सरकार सो रही है” लिखा हुआ बोर्ड नहीं है। इसे कुछ फोटो-संपादन सॉफ्टवेयर (Photo-editing software) का उपयोग करके जोड़ा गया।