सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो कई बार अलग-अलग संदर्भों में वायरल हो जाते हैं। इन वीडियो को नफरत और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पोस्ट किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का एक लड़की को शराब परोस रहा है। वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति इस हरकत को देख रहा है। वह व्यक्ति तुरंत पुलिस से इस घटना की शिकायत करता है।
सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शराब पिलाने वाला लड़का मुस्लिम है, जो एक हिंदू लड़की को ड्रिंक इसलिए पिला रहा है, क्योंकि वह हिंदू लड़की का अनुचित फायदा उठाना चाहता है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘देखिए ये एक मुस्लिम लड़के की करतूत जो पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड को लूटने की योजना बना रहा था, लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ की चतुराई से पकड़ा गया। सुरक्षित रहें और ऐसे लोगों से दूर रहें।”
फैक्ट चेकः
हमने वीडियो के मुख्य फ्रेम का जांच किया। इन फ्रेमों की रिवर्स इमेज सर्च से हमने पाया कि ये वीडियो तेलुगु अभिनेत्री हम्सा नंदिनी के वेरीफाइड फेसबुक हैंडल से पोस्ट किया गया है। इश वीडियो में दिख रही लड़की खुद हम्सा नंदिनी ही हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है। विवरण में यह भी कहा गया है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
न्यूज वेबसाइट नेक्स्ट फैक्ट क्रेस्केंडो की रिपोर्ट के मुताबिक हम्सा नंदिनी ने बताया कि यह वीडियो किसी समुदाय विशेष से संबंधित नहीं है। इस वीडियो में कोई हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है। वीडियो कोई वास्तविक घटना भी नहीं है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यह केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए जागरूकता देने के लिए है।
अभिनेत्री हम्सा नंदिनी द्वारा वीडियो के बारे में विस्तार से बताए जाने के बाद ये साबित होता है कि वायरल हो रहा वीडियो सही है। लेकिन इसका मुस्लिम लड़के को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है।