20 अक्टूबर, 2021 को भाजपा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कोयले से भरी हुई ट्रेनों का एक वीडियो पोस्ट किया। जावड़ेकर ने दावा किया है कि कोयला संकट की घोषणा के बाद से “युद्धस्तर” पर कार्य चल रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर पर 2,00,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और कई अन्य लोगों ने भी इसे पोस्ट किया है।
फैक्ट चेक:
हालाँकि, जब हमने वीडियो के मुख्य फ़्रेमों को रिवर्स सर्च किया तो हमने पाया कि वीडियो मूल रूप से भारतीय रेलवे यातायात सेवा के आधिकारिक हैंडल द्वारा छह जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा है “वासुकी, 4 लोडेड मालगाड़ी कोरबा, बिलासपुर डिवीजन में पहली बार जुड़ी हुई है। 500 ट्रकों के बराबर 16000 टन कोयला ढोकर कोरबा से भिलाई तक चला।“
चूंकि वीडियो पुराना है और किसी भी तरह से मौजूदा कोयला संकट से संबंधित नहीं है, इसलिए जावड़ेकर का दावा गलत है, झूठा है, भ्रामक है।