20 अक्टूबर 2021 को एक सोशल मीडिया यूजर ने अखबार के एक लेख की क्लिपिंग पोस्ट की। उस लेख में देखा जा सकता है कि एक भारतीय राजनेता के बेटे को बोस्टन हवाई अड्डे पर ड्रग्स और बेहिसाब नकदी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह भी उल्लेख किया गया है कि अपराधी एक पूर्व प्रधानमंत्री का बेटा था और कैप्शन के साथ, यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति राहुल गांधी थे । अखबार पर तारीख 30 सितंबर 2001 लिखा गया है।
फैक्ट चेकः
तस्वीर की रिवर्स सर्च करने पर हमें बोस्टन के किसी भी बड़े अखबार में इस तरह के अखबार की कतरन का कोई निशान नहीं मिला। इसके अतिरिक्त, हमने पाया कि क्लिप वास्तव में फोडी का उपयोग करके बनाई गई थी, जो एक वेबसाइट है, जो उसी प्रारूप में नकली समाचार पत्रों की कतरन बनाती है जिसका उपयोग क्लिपिंग में किया गया है। चूंकि इस वेबसाइट का उपयोग करके क्लिपिंग बनाई गई है, इसलिए यह दावा फर्जी है।
आपको बता दें कि व्हाट्स एप और सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं को लेकर इस तरह का भ्रम फैलाया जाता रहा है। इसके लिए फेक न्यूज क्लिप्स, फेक वीडियो और फेक ब्रेकिंग न्यूज के कंटेंट का सहारा लिया जाता है।