अक्टूबर 19,2021 को, पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना की पनडुब्बी को पाकिस्तानी जल में प्रवेश करने से सफलतापूर्वक रोक दिया है। इस दावे के साथ नदी में पनडुब्बी के ‘वास्तविक फुटेज’ भी दिखाई गईं|
इस खबर को डॉन, पाकिस्तान टुडे और यहां तक कि हिंदू जैसे मीडिया संस्थान ने भी कवर किया था।
फैक्ट चेक:
हमने फुटेज पर कीफ्रेम और कीवर्ड सर्च किया और जिसमें हमें 2019 की रिपोर्ट मिली जब पाकिस्तान ने इसी तरह का दावा किया था। 2019 में, पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना पर पाकिस्तान के नौसेना क्षेत्र में घुसने का आरोप लगाया और उसी फुटेज को तब भी पोस्ट किया था ।
इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा मार्च, 2019 में उसी फुटेज का उपयोग करके पोस्ट किया गया एक खंड यहां दिया गया है।
चूंकि वीडियो स्पष्ट रूप से पुराना है, इसलिए यह दावा भ्रामक है।