उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 4 किसानों की कुचलकर हत्या करने की घटना ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। आरोप केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लग रहे हैं। इस मामले पर लोग इंसाफ की लगातार मांग कर रहे हैं क्योंकि अभी तक घटना के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले पर भारतीय मीडिया की कवरेज भी विवादों में रही है। मीडिया कवरेज को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों ने तो किसानों को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था।
वहीं मीडिया की गलत कवरेज का एक नमूना आप ऐसे भी देख सकते हैं कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को किसान नेता बताकर टीवी के डिबेट शो में बैठाया जा रहा है। जी न्यूज और आज तक ने बीजेपी नेता कुलदीप सिंह धालीवाल को किसान बताकर अपने डिबेट शो में बैठाया। आज तक और जी न्यूज की इस हरकत के बाद लोग सोशल मीडिया पर इन दोनों मीडिया हाउसों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
किसान एकता मोर्चा सहित तमाम नेता कुलदीप धालीवाल को बीजेपी का प्रवक्ता बता रहे हैं। लेकिन यह सच है कि धालीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बीजेपी नेता होने का दावा किया है। धालीवाल के ट्वीटर अकाउंट पर यह भी दावा है कि वह बीजेपी के प्रवक्ता हैं।
इसलिए यह भ्रामक दावा है कि धालीवाल उन किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि धालीवाल टीवी पर बीजेपी की नुमाइंदगी कर रहे हैं।