5 अक्टूबर 2021 को ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने अपने केरल को लेकर पोस्ट किया। इस पोस्ट में दावा किया गया कि केरल में एक हिन्दू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्रेम था। जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने हिन्दू लड़के बुलाकर उसे जिंदा जला दिया। इसके लिए एक न्यूज पेपर की कटिंग को भी साथ में पेस्ट किया जाने लगा।
राकेश कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा- “केरल में एक हिन्दू युवक की गर्लफ्रैंड मुस्लिम थी। घरवालो ने साजिश के तहत उस लड़के को बुलाया और उसे जिंदा जला कर मार डाला।”
फैक्ट चेक:
हालांकि, जब हमने Google पर घटना के बारे में कीवर्ड खोज की, तो हमें घटना की विभिन्न रिपोर्टें मिलीं। लेकिन ये सभी रिपोर्टें 2012 की हैं। News18 ने बताया कि जीतू को एक लड़की से प्यार हो गया और वह अपने परिवार को उससे शादी करने के लिए मनाने में असमर्थ था। इसके चलते जीतू ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर परिवार के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। अंततः जीतू की जलने से मौत हो गई।
कई मलयाली समाचार मीडिया आउटलेट्स ने भी इस घटना की सूचना दी। चूंकि यह घटना 2012 में हुई थी, इसलिए यह दावा भ्रामक है।