30 और 31 अगस्त, 2021 को जम्मू और कश्मीर के लाल चौक में जन्माष्टमी के जुलूस की कई खबरें समाचार मीडिया साइटों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुईं।
कई लोगों ने जन्माष्टमी के इस जुलूस को 32 साल में पहली बार होने का दावा किया है। न्यूज़18, ज़ी न्यूज़ और सुदर्शन न्यूज़ जैसे मीडिया हाउस ने अनुच्छेद 370 और 35A के निरस्त होने के बाद इसे जीत का दावा किया।
भाजपा विधायक इंदु तिवारी ने भी दावा पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- “32 साल बाद हिंदुओं ने कश्मीर में जन्माष्टमी की रैली निकाली है। समय बदल जाता है, हर आतंक और बुराई का अंत होता है। कुछ दिन बुराई अच्छाई पर हावी जरूर होती है लेकिन उसे पराजित होना ही पड़ता है पराजित।”
फैक्ट चेक:
इस दावे पर शोध करने पर, हमने पाया कि जन्माष्टमी का जुलूस 2000 से नियमित रूप से हो रही है। हमें 2007,2012 और 2013 में निकाले गए जुलूसों की कई तस्वीरें मिलीं।
केवल पिछले दो वर्षों में वे 2019 में सुरक्षा मुद्दों और 2020 में COVID-19 महामारी के कारण नहीं हुए।
चूंकि जुलूस एक दशक से अधिक समय से नियमित रूप से हो रहे थे, इसलिए यह दावा कि 32 साल बाद यह जुलूस निकला, झूठा और भ्रामक है।