15 सितंबर 2021 को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया। मिश्रा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के साथ रहने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की है।
मिश्रा ने लिखा- “महात्मा गांधी जी के आसपास रहने वाली मनुबेन, सरला देवी, आभा और सुशीला और अन्य महिलाओं की डायरी, इंटरव्यू तो पढ़ लेते तो शायद आज राहुल गांधी ये ना बोलते, जो बोल गए। गांधी तो शायद छिपाना नहीं चाहते पर कांग्रेस ने बहुत कुछ छिपाया है।”
वहीं एशियानेट न्यूज ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसके 8 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। वहीं इस वीडियो को इंडिया टुडे के एक्जीक्यूटिव एडिटर शिव अरूर ने भी पोस्ट किया है।
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया के इन दावों की जांच के लिए कांग्रेस के यूट्यूब चैनल की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि राहुल गांधी का ये बयान महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में दिया गया था। वीडियो के 17 मिनट 52 सेकेंड वाले हिस्से पर देखा जा सकता है कि राहुल ने कहा कि ” क्योंकि उनका (आरएसएस) का संगठन महिलाओं का दमन करता है, उन्हें कुचलता है। लेकिन हमारा संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए प्लेटफॉर्म देता है।“
राहुल गांधी का पूरा भाषण सुनने के बाद दावा किया जा सकता है कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है वह गलत है, और उनके खिलाफ एक गलत धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है।