५ सितम्बर २१ मुजफरनगर में हुई किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने अपने संबोधन के दौरान मंच से अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए। इस भाषण का एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रहे है कोई इसे धार्मिक रंग देंने की कोशिश में है तो कोई इसे उत्तर प्रदेश के चुनावों से जोड़ रहा है
बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गाँधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस विडियो के शेयर करते हुए लिखा की किसना बिल का “अल्लाह हू अकबर” से क्या लेना देना ?
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के भाषण का १३ सेकंड का हिस्सा शेयर करते हुए लिखा की #MuzaffarnagarPanchayat में किसानों को सम्मान देने की जगह “अल्लाह हु अकबर” के नारे? आखिर टिकैत सहाब ऐसी क्या मजबूरी हो गयी जो “जय जवान जय किसान” की जगहमुंह से अकबर प्रेम रस टपक रहा है….देश के अन्नदाताओं से अपील है भ्रमवाजों से बचकर रहना है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्य विजेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट सेन १० सेकंड का विडियो ट्वीट करते हुए लिखा की किसान आंदोलन में मजहबी नारों की आवश्यकता क्या थी? क्या ऐसे नारों से #RakeshTikait द्वारा 2013 में मुजफ्फरनगर में बहन की रक्षा करते हुए मजहबी उन्माद में डूबी भीड़ द्वारा बर्बरता से मारे गये #सचिन और #गौरव_बालियान के परिवारों की भावनाओं को आहत नहीं किया जा रहा है?
फैक्ट चेक:
इस वीडियो के फ़्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमारी टीम को ५ सितम्बर “पंजाब तक ” के यूट्यूब चैनल पर राकेश टिकैत के भाषण की १५ मिनट क्लिप मिली जिसमे मंच से टिकैत ने अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए। अपने भाषण में “टिकैत ने कहा, ‘अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे। ये लोग बांटने का काम कर रहे हैं। हमें इन्हें रोकना है। हम यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों का नहीं होने देंगे।
निष्कर्ष:
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता और उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्य श्री विजेन्द्र सिंह के द्वारा विडियो के एक छोटे से हिस्से को भ्रामक तरीके से पेश किया जारहा है।